भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच आज खेला जाने वाला है। इससे पहले दोनों देशों के बीच दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला T20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 125 रन बनाया था, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 14 ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में 34 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत का पलड़ा ही भारी रहा है। भारत ने 20 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 12 टी20 मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ जीत मिली है। वहीं दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों की, तो अब तक ऑस्ट्रे्लिया में दोनों देशों के बीच 14 टी20 मैच हो चुके हैं जिसमें 7 बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने घर में 5 मैचों में ही भारत को हराया है और एक मैच रद्द हुआ है।
पढ़ें मैच के पल-पल का हाल
Live Updates
November 06, 00:11
KNLDSNLSAFBNLSFABNFLKF
,NASDJKBADSKJBSAKJSAF
November 04, 23:38
एलिस ने लिया अपना तीसरा विकेट
एलिस की गेंद पर 12वें ओवर में 17 रन बनाकर अक्षर पटेल कैच आउट हुए हैं। अक्षर के बाद वॉशिंग्टन सुंदर क्रिच पर आए हैं।
November 04, 23:37
बार्टलेट की गेंद का शिकार बने तिलक वर्मा
तिलक वर्मा 29 रन बनाकर 15वें ओवर में बार्टलेट की गेंद पर आउट हुए हैं। तिलक वर्मा के बाद जितेश शर्मा मैदान में आए हैं।
