लंबे समय से चर्चा है कि आजम खान आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आदरणीय आजम खान साहब, समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी और हम लोगों के साथ और बीजेपी का मुकाबला करने पर आज से नहीं, न जाने कब से सबसे बड़ी भूमिका उनकी और समाजवादियों की रही है। आज तो इतनी खुशी का समय है कि आज मैं जहां इन लोगों से मिल रहा हूं, जहां हम पुरानी जगह पर पहुंचे हैं, वहीं पर उन्हें भी आज ही न्याय मिला है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उन पर लगे सारे मुकदमे खत्म होंगे।'

 

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'जिस तरह से मुख्यमंत्री जी ने अपने मुकदमे वापस लिए। उन्होंने न सिर्फ अपने मुकदमे वापस लिए बल्कि डिप्टी सीएम पर लगे मुकदमे भी वापस लिए हैं। तमाम भाजपाई नेताओं के मुदकमे वापस लिए हैं। समाजवादी सरकार बनने पर, जितने भी झूठे मुकदमे आदरणीय आजम खान साहब पर लगे हैं, वे सब वापस लिए जाएंगे।'